10 नवंबर को अग्रोहा मेले में पहुंचेंगे राजस्थान के अग्रबंधु समाज के प्रतिनिधियों के बीच जयपुर में बैठक हुई
अग्रोहा धाम की इकाइयों का राजस्थान में विस्तार करने के लिए अग्रोहा धाम के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल और जयपुर के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के बीच जयपुर में अग्रवाल पीजी कालेज में बैठक हुई।
बैठक में अग्रवाल धाम के संरक्षक डॉ. सुभाष चंद्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के संकल्प अनुसार देश के अग्रवाल समाज को आगे लाने के लिए प्रत्येक राज्यों में संगठनों को ओर ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अग्रोहा धाम के इकाइयों का गठन करने व समाज के अनेक बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। जयपुर अग्रवाल प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि राजस्थान में जल्द ही अग्रोह्य धाम की इकाइयों का गठन किया जाएगा। अग्रवाल धाम
शिष्टमंडल ने अग्रोहा में हो रहे विकास कार्यों व चल रही गतिविधियों की विस्तार से जयपुर के अग्रवाल समाज को जानकारी देते हुए आगामी शरद पूर्णिमा पर 10 नवंबर को होने जा रहे वार्षिक मेले के लिए अग्रोहा धाम में आने का निमंत्रण भी दिया। बैठक में पूर्व अग्रोहा धाम के युवा राष्ट्रीय संयोजक अनन्त अग्रवाल, अग्रोहा में निर्माण समिति प्रधान ऋषिराज बुड़ाकिया, अग्रोहा धाम निर्माण समिति के सलाहकार वास्तु आर्किटेक्ट एवं लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल, अग्रवाल शिक्षा समिति जयपुर के महासचिव नरेश सिंगल, अग्रवाल पीजी कालेज सचिव अशोक गोयल, शिक्षा सम मनीष अग्रवाल, अग्रयुवा शक्ति जयपुर के महामंत्री किशन अग्रवाल, पदाधिकारी डॉ. अंकुर अग्रवाल, दीपक, राहुल आदि मौजूद थे।