Share this news

संवाद प्लस।

शहीद श्री अमरचंद झुंझार जी महाराज के 59 वें शहीद दिवस के उपलक्ष में विराट निशान यात्रा 14 सितंबर शाम 4.15 बजे बजरंग दास जी की बगीची, खतीपुरा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से नगर भ्रमण करते हुए बालाजी झुंझार जी धाम पहुुंचेगी व श्री झुंझार जी महाराज के चरणों में निशान अर्पित करेंगे जानकारी देते हुए बालाजी झुंझार जी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पारीक ने बताया कि निशान यात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी यात्री एवं सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे इसके बाद में रात्रि 9.15 बजे से विशाल जागरण होगा जिसमे शेखावाटी के संत एवं अनेक कलाकार श्री झुंझार जी महाराज का गुणगान करेंगे व रात्रि 1.15 बजे महाराज को आतिशबाज़ी के साथ सलामी दी जायेगी। 15 सितंबर को प्रात: 8.15 बजे झुंझार जी महाराज को पुष्पांजलि व ध्वजारोहण किया जाएगा। बालाजी झुंझार जी धाम के सेवक श्री कपिल पारीक व सेविका उर्मिला पारीक ने सभी भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने का आग्रह किया है।


Share this news