Share this news

संवाद प्लस।

खाटू में इन दिनों नए मास्टर प्लान को लेकर चर्चा व सरगर्मियां तेज है…इस बाबत कई मीटिंग के दौर चल रहे है…क्या होगा क्या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन ये भी सच है कि यदि यात्रियों की भीड़ इसी तरह बढ़ती रही तो सरकार प्रशासन को बड़े व कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे। जिससे किसी भी जानमाल की भविष्य में होने वाली हानि व घटना से बचा जा सके। इस क्रम में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर प्रवेश मार्ग व निकासी मार्ग को लेकर बडी योजना लगभग तैयार भी है और आने वाले दिनों में कोई बड़ी कार्यवाही के आदेश भी आ सकते है !
ऐसे में जनहित को देखते हुए मंदिर के आसपास खाली पड़ी जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा सकता है या कुछ मकान व सम्पत्तियों को लेकर भी कोई बड़ी खबर आ सकती है।
अब जब कुछ लोग विकास या विनाश जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए देखे जा रहे है तो उन्हें समझना चाहिए कि यदि कोई गांव विकसित होता है तो वहां रोजगार के साधन बढ़ते है…आय भी बढ़ती है।ऐसे में खाटू के लिए विनाश जैसा शब्द अनुचित ही लगता है। हांलाकि सरकार व प्रशासन द्वारा किसी भी योजना को थोपा नहीं जायेगा व आवश्यक हुआ तो पुनः विचार भी किया जायेगा ताकि आम सहमति से कार्य को सही दिशा दी जा सके।
लेकिन ऐसा लगता अवश्य है कि अब जल्द ही खाटू को लेकर कोई बड़ा व ठोस कदम उठाया जाएगा।


Share this news