Share this news


संवाद प्लस, लोकेन्द्र शर्मा की कलम से
खाटू श्याम जी।
खाटू धाम में हादसे के बाद से यात्रियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए। प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा जो कार्य सम्पन्न किए जा रहे उसका प्रमुख उद्देश्य यात्रियों को सुगमता से मंदिर दर्शन कराना है।
इस क्रम में मेले से पहले दो और चरणों में कार्य निष्पादन होने की संभावना है लेकिन इन कार्यों से मंदिर बंद नहीं किया जाएगा।

अब बड़ी कार्यवाही यहां सम्भव!
पहला राजू की चेन से मित्र मंडल होते हुए कबूतर चौक तक मुख्य मार्ग पर पांच पॉइंट जहां सड़क अत्यंत छोटी है उन्हें कभी भी नोटिस दिए जा सकते है!

दूसरा कार्य हॉस्पिटल चौराहा,मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से मंदिर मेला ग्राउंड की ओर जाने वाली सड़कों को बड़ा करने को लेकर भी गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है !

यहां भी मेले से पहले कार्यवाही की संभावना है!
सूत्रों के हवाले से फाल्गुन मेले के दौरान बनाये गए VIP मार्ग पुलिस थाने से मंदिर के पीछे से जाने वाले मार्ग पर भी कार्यवाही की जा सकती है!
ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग में भी यही देखने को मिला की मन्दिर प्रवेश मार्ग पर प्रशासन द्वारा जो कार्यवाही की गई उसका किसी ने भी अब तक विरोध नहीं किया। ऐसे में मंदिर तक,यात्री सुगमता से पहुंच सकता है लेकिन अब मंदिर निकासी को लेकर जिस तरह की चर्चा है उसमें बाबा मनोहर दास जी वाली (जिसे कानपुर वालों की धर्मशाला के नाम से भी जाना जाता है) का अधिग्रहण कर यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थाई निकास मार्ग के रूप में उपयोग करने की कार्यवाही शीघ्र की जा सकती है!
वर्तमान में प्रशासन,मंदिर प्रबंधन द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उन पर कई सवाल भी किये जा रहे है लेकिन अनुभव कहता है इतने कार्य के लिए मंदिर प्रबंधन, प्रशासन व ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने समय पर सही निर्णय लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु कदम बढ़ाए अन्यथा पुरानी व्यवस्था के चलते कोई दूसरी घटना भी भविष्य में घट सकती थी!


Share this news