संवाद प्लस।
खाटू श्याम जी। खाटू में पिछले महीने घटे घटनाक्रम के बाद से सरकार व प्रशासनिक अधिकारी यात्रियों के जान माल की सुरक्षा हेतु अपने कदम बढ़ा रहे है व मास्टर प्लान के अनुरूप भविष्य की योजनाओं पर कार्य को प्राथमिकता दे रहे है। इस क्रम में मंदिर के आसपास बने 4-5 पॉइंट जो कानूनी प्रक्रिया की वजह से रुके हुए है उन्हें आपसी समझ से जनहित में सरकार द्वारा लेने की पहल पर विचार किया जा रहा है।मंदिर के पास पवन पुजारी द्वारा मंदिर निर्माण हेतु अपना मकान दिए जाने के बाद सरकार द्वारा जनहित में इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है❗
प्राप्त सूचना अनुसार कबूतर चौक से भव्य मंदिर के दर्शन सम्भव बनाए जाने की दिशा में ये पॉइंट अवरोधक बन रहे है। दूसरा कारण इसी वजह से दर्शनार्थियों की निकासी सही रूप में नहीं हो पाती।
यदि ऐसा हुआ तो खाटू का प्रमुख मार्ग 60 फिट का हो सकता है।
इस क्रम में मुख्य मार्ग पर बेकार पड़ी खण्डित अवस्था में कानपुर वालों की धर्मशाला के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की अटकलें लगाई जा रही है।
इस विषय पर कुछ ग्रामवासी दबे स्वर में सहमति दे रहे है तो कुछ व्यापारी इसका विरोध भी कर रहे है।
लेकिन प्राप्त सूचना अनुसार ये कार्य हर हाल में होगा इसकी सम्भवना सुनिश्चित है।