Share this news

जय शक्तिपीठ गोठ मांगलोद स्थिराती माता मंदिर पर्यटन विकास एवं द्वारकार्य के लिए एक करोड़ रुपए की राशि कार्यकारी एजेंसी को उपलब्ध करवा दी गई है।

विधायक देवप्रवाल ने गोठ मांगलोद स्थित दधिमती माता मंदिर में पर्यटन विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन भावना का सम्मान करते हुए बजट घोषणा की श्री राज्य सरकार की बजट घोषणा पर मंदिर में पर्यटन विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए वित्त विभाग ने तीन करोड़ 93 लाख 80 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने पर्यटन विकास कोष में वर्ष 2022-23 के लिए कार्यकारी एजेंसी निर्देशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को एक करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

मूल स्वरूप में नहीं होगा बदलाव: मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए मंदिर के मूल स्वरूप में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। चारों चौक, तिबारा, बरामदा में जोधपुरी पत्थर का उपयोग किया जाएगा।


Share this news