4 सितंबर 2022 संवाद प्लस
जयपुर | श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर का 30वां तीन दिवसीय श्याम प्रभु का वार्षिक उत्सव 9 से शुरू होगा। कार्यक्रम गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। शनिवार को मोतीडूंगरी गणेश महाराज के श्री चरणों में कुमकुम पत्री चढाई गई और भगवान गणपति से कार्यक्रम सफल बनाने की कामना की गई। वार्षिक उत्सव के पहले दिन कलश यात्रा गंगा माता का मंदिर से शुरू होकर गोविंद देवजी मंदिर पहुंचेगी व दो दिन 10 और 11 को विशाल भजनामृत सत्संग का आयोजन होगा।