Share this news

विश्लेषण लोकेन्द्र शर्मा की कलम से

संवाद प्लस।
खाटू श्याम जी राजस्थान का एक मात्र तेजी से विकास और विवादों में रहने वाला ऐसा धार्मिक स्थल है जहां यात्रियों की संख्या धार्मिक पर्यटन के हिसाब से तेजी से बढ़ रहीं है जिसकी वजह यहां बढ़ती सुख सुविधाएं है।प्रशासन व सरकार भी यहां के विकास को लेकर गंभीर है इसकी वजह जयपुर से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी और यहां शादी ब्याह जैसे सामाजिक कार्यों का बड़ी मात्रा में होना भी है।
यात्रियों को दर्शन की सुविधा हो इस हेतु पिछले 1 महीने से मंदिर के पट मंदिर प्रबंधन ने जीर्णोद्धार को लेकर मंगल(बंद) कर रखें है।
मंदिर प्रवेश को लेकर ये हुए बड़े बदलाव…
★ हटाया गया जिक जेक
श्याम बगीची/लाला मांगेराम धर्मशाला से अब यात्री श्याम दरबार होटल तक जाएंगे सीधे।
★हटाया गया पूछताछ कार्यालय।
★हटाई गई मंदिर कार्यालय की सीढ़ियां।
★कनोडिया कोठी(निशान ध्वजा स्थल) से सीधे मंदिर जगमोहन में होगा प्रवेश। यहां एक छोटे से जिक जैक की है संभावना ताकि किन्ही भी परिस्थितियों में यात्री दबाव को नियन्त्रित किया जा सके!
★ रैंप व सीढियां हुई खत्म,लाला मांगेराम से जगमोहन तक का मार्ग हुआ समतल अर्थात उतार चढ़ाव हुआ लगभग समाप्त।
★अब बढ़ेगी यात्रियों की दर्शन रफ्तार…अब कम होगा इंतजार।
इस व्यवस्था व बदलाव को लेकर मंदिर प्रबंधन की ग्रामवासियों/यात्रियों में सराहना भी की जा रही है।


Share this news