Share this news

संवाद प्लस।

सिरोही जिले के माउंट आबू में आज अतिक्रमण के रूप में हनुमान मंदिर को हटाने गए प्रशासन और पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया पुलिस ने बचाव में लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा इस पथराव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डिप्टी पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस ने अब तक इस मामले में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि राजस्थान के कश्मीर माउंट आबू में एक 14 बीघा में तालाब के किनारे जमीन को लेकर अतिक्रमण के मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन था और इस पर प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाया भी गया था। इसी जमीन पर एक हनुमान मंदिर बना हुआ था।

न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत आज जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण हटाने पहुंचा और हनुमान मंदिर को अतिक्रमण के रूप में ध्वस्त कर दिया इसको लेकर आमजन आपको भी तो उठा और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगा।

इस पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया इस पर उग्र प्रदर्शनकारियों और भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया इस पर पुलिस ने बचाव के रूप में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज शुरू करते हुए उनको लाठीचार्ज कर खदेड़ा । मंदिर हटाने की घटना को लेकर माउंट आबू में आमजन में सरकार और प्रशासन में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।


Share this news