एडवोकेट नीरज कुमार व संवाद प्लस टीम सर्वे के अनुसार तैयार रिपार्ट
संवाद प्लस।
आज खाटू के ग्रामवासियों से लेकर बाबा के प्रेमियों तक एक ही सवाल और एक ही चर्चा जोरों पर है कि मंदिर कब खुलेगा ? इसी विषय पर संवाद प्लस टीम ने बड़ी जानकारी जुटाई है…प्रस्तुत है बड़ा विश्लेषण
वैसे तो अधिकृत जानकारी प्रशासन व मंदिर कमेटी को ही है लेकिन जानकर सूत्रों के अनुसार मंदिर में अभी इतना ही कार्य किया जाएगा जिससे प्रवेश व निकास सुगम हो सके इस हेतु प्रवेश मार्ग में सड़कें चौड़ी की जा रही है जिक जेक को हटाकर शीघ्र व सुगमता के साथ मन्दिर दर्शन व निकासी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इस कार्य की टाइम लाइन एकादशी से पूर्व की रखी गई है ताकि मंदिर शीघ्र खोला जा सके…परंतु फिर भी किन्ही कारणों से समय और लगता है तो इसे नए साल के आगमन से पहले खोला जा सकता है इसकी दो वजह है
पहला खाटू में रोजगार प्रभावित हो रहा है, इसलिए ग्रामवासियों में अंदर ही अंदर क्रोध के स्वर उठते दिखाई दे रहे है! ग्राम के कुछ व्यापारियों का कहना है कि नए वर्ष के आगमन के साथ ही 27 से 5 जनवरी तक खाटू में यात्रियों का बड़ा रेला आएगा।इस हेतु होटल धर्मशालाएं पहले से ही बुक है यदि मंदिर नहीं खुला तो यहां के व्यापारियों को बड़ा नुकसान होगा सारी बुकिंग केंसिल हो जाएंगी।
दूसरा कारण ये है कि 31 दिसम्बर की भीड़ से प्रशासन को आगामी 2023 के फाल्गुन मेले की एक एक्सरसाइज हो जाएगी, ये अनुमान लगाना आसान होगा कि और क्या व्यवस्थाएं की जाएं ताकि मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे।
एडवोकेट नीरज कुमार
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा इस विषय पर
खाटू श्याम जी में रोजगार को एक नजर में देखिए
खाटूश्याम जी मन्दिर के आम दर्शनार्थियों हेतु अनिश्चित समय के लिए बंद होने के कारण पब्लिक,ट्रांसपोर्ट जैसे ●रोजाना जयपुर खाटू रूट 50 बस● रींगस-दांतारामगढ़ रूट पर प्रतिदिन लगभग 40 बस में आवागमन दर्शनार्थियों का शून्य।
दर्शनार्थियों का आवागमन पूर्णत:बंद होने से अत्यधिक प्रभावित होने वाले
●50 होटल्स●160 धर्मशालाएं●आम बाज़ार की 2500 दुकाने●220 प्रसाद कि दुकाने●433फोटो-तस्वीर की दुकाने●78 पापड़-चूर्ण,केर-सांगरी इतियादी की दुकानें● 210 दुकाने साड़ियाँ,जयपुरी रजाई,चुन्दडी,आदि से सम्बंधित●60दुकानें वस्त्र,गिफ्ट्स●78 दुकानें नाश्ता फास्टफूड की ●40-ढाबा●60- रेस्टोरेंट●210-ई-रिक्शा के साथ अन्य आपूर्ति शृंखलाओं सहित लगभग 4000 लोग अन्य सभी क्षेत्र से प्रभावित हो रहे हैं। जिनके रोजगार यात्रियों के आवागमन से जुड़े है। खाटूश्याम जी मन्दिर को आम दर्शनार्थियों हेतु अनिश्चित समय के लिए बंद होने के कारण खाटूश्याम जी और आसपास के छोटे-छोटे कस्बों गावों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है, जबकि इसके कारण महंगाई से गरीब स्थानीय मजदूर.कामगार,छोटे दुकानदार,हेल्पर,ई-रिक्शा वाले,टेक्सी वाले,फूटपाथ पर सामान बेच कर जीवन निर्वहन करने वाले पहले से ही मुश्किल स्थिति में है। इसी के साथ बाज़ार में दर्शनार्थियों से होने वाली खरीदारी अत्यधिक प्रभावित हुई है।
दर्शनार्थियों कि सुरक्षा सुविधाओं कि व्यवस्था करना किसी भी राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन, का परम कर्तव्य है जबकि आमजन, गरीब कामगार,मजदूर,वर्ग का आर्थिक जनजीवन पूर्णत: खाटूश्याम जी मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों पर आधारित है, यह राज्यसरकार द्वारा ध्यान देने योग्य विषय है। अतः मन्दिर अत्यधिक समय के लिए बंद किया जाना ठीक नहीं है।
एडवोकेट नीरज कुमार का कहना है यदि मंदिर एकादशी व 31 दिसम्बर से पहले खोल दिया जाए तो ग्रामवासियों व यहां के व्यापारियों को पिछले दिनों मंदिर बंद की वजह से हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है।
संवाद प्लस टीम के सर्वे अनुसार ये माना जा रहा है कि मंदिर शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्व या 31 दिसम्बर से पूर्व खुल सकता है❗