Share this news

लोकेन्द्र शर्मा की कलम से…

पावन नगरी खाटू धाम में यात्रियों के लिए जिस तरह से मंदिर व रास्तों का विस्तार किया जा रहा है उससे आने वाले दिनों में खाटू नगरी में व्यापार व रोजगार के अवसर अवश्य बढ़ेंगे। इस क्रम में मन्दिर की ओर जाने वाले मार्ग सड़कें कौनसी कितनी बड़ी व चौड़ी होंगी❓खाटू का नक्शा क्या कहता है❓

प्रस्तुत है विस्तृत प्रस्तावित जानकारी

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से नगर पालिका द्वारा इस हेतु लगभग सभी पार्षदों से अनुमोदन पहले ही करवा लिया गया है। ऐसे में यदि कोई स्टे के लिए कदम उठाया भी गया तो उसका सार्थक परिणाम ना के बराबर ही होगा ऐसा कानून के जानकारों का कहना है। खाटू के ही निवासी व एडवोकेट भानु प्रकाश सरोज व एडवोकेट नीरज कुमार द्वारा इस विषय पर हमनें उनसे कुछ सवाल किए, इस पर उनका भी कहना था कि ग्रामवासियों के भी कुछ मूलभूत अधिकार होते है उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए साथ ही ये यात्रियों की जान माल की सुरक्षा का मामला है अतः प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर सहयोग भी किया जाना चाहिए।

नगरपालिका द्वारा अनुमोदित कुछ मार्ग

¶ तोरण द्वार से मंडा चौराहा 24 मीटर अर्थात लगभग 76 फुट
¶ तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा 12 मीटर अर्थात लगभग 46.56 फीट
¶ अस्पताल चौराहा से लामिया 12 मीटर अर्थात 46.56 फीट लगभग
¶ राजू की चैन से मित्र मंडल होते हुए कबूतर चौक से मंदिर तक 12 मीटर अर्थात लगभग 46.56 फीट
¶ मित्र मंडल से लगातार होते हुए लाला मांगेराम तक 12 मीटर अर्थात 46.56फीट
¶ लाला मांगेराम से दातारामगढ़ मुख्य सड़क तक 12 मीटर अर्थात 46.56 फीट
¶ राधे की हवेली से आगे और पीछे मुख्य मार्ग 30 फीट

जैसा कि प्रस्तावित खाटू श्याम जी के नवीन नक्शे में रोड की चौड़ाई दर्शाई गई है इन तथ्यों के आधार पर यह पूरी पूरी संभावना है कि उक्त कार्रवाई के दौरान सड़कों की चौड़ाई लगभग इस पैरामीटर से हो सकती है !

ग्रामवासी कर रहे है मांग !

मित्रमंडल से चोखानी धर्मशाला व टाटा नगर धर्मशाला होते हुए लखदातार होटल से मांगेराम तक भी सड़क मार्ग पर निष्पक्ष कार्यवाही की जाए।


Share this news