सीकर,संवाददाता
संवाद प्लस।
खाटू श्याम जी हादसे में निलंबित की गई खाटू श्याम जी थाने की एसएचओ रिया चौधरी को फिर से बाहल कर दिया गया है। एस पी राजदीप ने उनकी बहाली के आदेश जारी किए।
तत्कालीन संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले की जांच के बाद उन्हें बहाली करने के आदेश जारी हुए हैं।