Share this news

दो साल बाद जलझूलनी एकादशी पर भरेगा मेला

चित्तौड़गढ़, संवाद प्लस।करीब दो साल बाद एक बार फिर सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ा कर जयकारे लगा सकेंगे। इस बार जलझूलनी एकादशी पर श्री सांवलिया सेठ का तीन दिवसीय मेला 5 से 7 सितम्बर तक भरेगा।

मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि मेले के सांस्कृतिक पक्ष को रुचिकर बनाने के लिए 5 सितम्बर को रात्रि 9 बजे मण्डफिया बाइपास परिसर स्थित मंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास दिनेश बावरा, रासबिहारी गौड़, अशोक चारण, प्रख्यात मिश्रा, पार्थ नवीन जलज जॉनी काव्य पाठ करेंगे।

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शोभायात्रा से पूर्व कुछ समय के लिए भक्तों के लिए भगवान के दर्शन की व्यवस्था को रोका जाएगा और सांवलियाजी के बाल स्वरूप के श्रीविग्रह को पुजारियों द्वारा मंदिर के बाहर लाकर रथ में विराजित किया जाएगा। इस दौरान पास के जरिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से गुलाब के पुष्पों की वर्षा की जाएगी।


Share this news