Share this news

जयपुर। खाटूश्यामजी के लिए तीन मेला स्पेशल ट्रेन व दो ट्रेनों के विस्तार का निर्णय किया है। जयपुर- सादुलपुर ट्रेन 25 फरवरी से 5 मार्च तक सिरसा तक व जयपुर-लोहारू ट्रेन 25 फरवरी से 5 मार्च तक बठिंडा तक संचालित होगी। जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी में 5 मार्च तक, जयपुर-सीकर स्पेशल ट्रेन 27 से 4 मार्च तक संचालित होगी।


बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला आज बुधवार से
श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने अनुसार मेले में पुलिस-प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। कलक्टर डॉ. अमित यादव व एसपी करण शर्मा ने बताया कि मेले में विभिन्न जिलों से 4000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

ये होंगी व्यवस्थाएं

■ 1 करोड़ पानी के पाउच पहुंचे
■ 700 अस्थायी सुलभ शौचालय

■ 15 बड़े डोम बनाए गए

■ 350 सीसीटीवी से निगरानी

■ 10 मेडिकल बूथ स्थापित किए गए

दिव्यांग-बुजुर्ग ऐसे कर सकेंगे दर्शन

कलक्टर अमित यादव ने दिव्यांगजन और वृद्ध भक्तों के लिए अलग लाइन बनाई है। दिव्यांगजन और वृद्धजन https://online.shrish yammandir.com/ पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे भक्तों को पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी। दिव्यांगजन को मेडिकल सर्टिफिकेट और वृद्धजन को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।


Share this news