महिंद्रा और टाटा के साथ ही ह्यूंदै की नई इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में होगी एंट्री, बेहतर फीचर्स और कमाल की रेंज
भारत में आने वाले समय में टाटा टिएगो ईवी (Tata Tiago EV) और महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV400 Electric) के साथ ही महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100), टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV) और ह्यूंदै आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) समेत अन्य इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाली होगी।
भारतीय बाजार में आने वाले कुछ दिनों और महीनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें सबसे पहले टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक हैं। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में टाटा नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स को चुनौती देने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 आ रही है, जो कि पावरफुल फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाली है। आप भी अगर नई इलेक्ट्रिक कार लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार करना आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि आपके लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही ह्यूंदै मोटर्स जैसी कंपनियों अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है।
टाटा और महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें
इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दबदबा है और ऐसे में वह लगातार अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिश में लगी है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में टाटा की सबसे किफायती कार टिएगो को भी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि टाटा टिएगो किफायती और अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके बाद टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज और माइक्रो एसयूवी पंच के भी इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर सकती है। इन सबके बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत का खुलासा अगले साल की शुरुआत में करने वाली है। महिंद्रा अगले साल अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार केयूवी100 इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर सकती है।
कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें
भारतीय बाजार में ह्यूंदै मोटर्स भी जल्द ही अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै आयोनिक 5 लॉन्च कर सकती है, जो कि मिड रेंज इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा और एमजी समेत अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। जल्द ही ह्यूंदै कोना फेसलिफ्ट भी आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-e अनवील कर सकती है। निसान लीफ भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार में अपनी मौजूदगी दिखाने आ सकती है। लोगों को इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का लंबे समय से इंतजार है और जल्द ही एक-एक करने इनके बारे में डिटेल जानकारी आ सकती है।