5 सितंबर 2022, संवाद प्लस
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का रिश्ता एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गया है। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है। ईडी का कहना है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल अभिनेत्री को 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे देने के लिए किए थे। इतना ही नहीं इस ठग ने जैकलीन के परिवार को भी महंगे तोहफे, 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स दिए थे। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जबसे जैकलीन का नाम सामने आया है, तभी से अभिनेत्री विवादों में छाई हुई हैं।