Share this news

आदमी की स्किन से बना जूता 22 लाख का!

डार्क वेब पर 827 रुपए इंच बिक रही ह्यूमन स्किन, 11 लाख का पर्स

संवाद प्लस।

फैशन की दुनिया कहां तक जाएगी, इसका अंदाजा आप शायद ही लगा पाएं। फर, शाहतूस, पश्मीना और याक वूल के बारे में तो कई लोग जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको फैशन की ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपको हैरत में डाल देगी।

अब तक आप जानवरों के स्किन से बने प्रोडक्ट के बारे में जानते होंगे। लेकिन अब फैशन और भी डार्क होता जा रहा है। इंसानी स्किन से बने जूते और पर्स बाजार में आ गए हैं। जिसकी कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे। हालांकि मार्केट में यह पूरी तरह से उतरी नहीं है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर वाकई लोग ह्यूमन स्किन से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं तो फिर तस्वीर क्या होगी।

फैशन के नाम पर पूरी दुनिया में कितनी क्रूरता होती है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हर साल 100 करोड़ पशुओं को उनके स्किन के लिए मार दिया जाता है। 40 खतरनाक केमिकल्स के बीच चमड़ा बनाने वाले कामगार सांस लेते हैं। इतना ही नहीं हजारों लीटर पानी स्किन को धोने के लिए वेस्ट होते हैं। अब बात करते हैं ह्यूमन स्किन से बने लेदर की। फैशन वर्ल्ड में इसकी खरीद फरोख्त होने लगी हैं। वेबसाइट पर 827 रुपए इंच स्किन बिक रहे हैं।

ह्यूमन स्किन से बने प्रोडक्ट की बात करें तो इसकी कीमत लाखों में है। एक आम इंसान क्या कई खास लोगों के बस के बाहर की बात है। 22 लाख का जूता और 11 लाख के पर्स क्या आप खरीदने की सोच सकते हैं। चलो खरीद भी लिया तो क्या ह्यूमन स्किन को पहनना या टांगना अजीब नहीं लगेगा। पेटा जहां जानवरों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाती रही है। वहीं, उसके लिए ह्यूमन स्किन भी एक चुनौती है। 14 दिसंबर 2022 को न्यूयॉर्क में पेटा से जुड़ी एक मॉडल ने ह्यूमन स्किन जैसी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करने का ऐलान किया। इसका मकसद जानवरों से क्रूरता को रोकना है।

फैशन का डार्क चेहरा बढ़ रहा है

अब जानवरों की तो छोड़िए इंसानी खाल से भी प्रोडक्ट बनने लगे हैं। भले ही यह ऑफलाइन या ऑनलाइन नहीं मिल रहे हैं, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। ब्रिटेन की फैशन रिसर्चर टीना गोर्जयांक मानव के स्किन से बने पर्स और जैकेट्स बनाकर सुर्खियों में रहीं। साल 2016 में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर मैकक्वीन की स्किन से फैशन प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं। टीना ने ‘प्योर ह्यूमैन’ नाम के अपने रिसर्च में स्किन से बने हैंड बैग्स और जैकेट्स को प्रजेंट किया था।

डिस्क्लेमर
मानव स्किन की तरह ही डार्क वेब पर ऐसी हजारों चीजें खरीदी-बेची जा रही हैं। स्टोरी का मकसद जानकारी बढ़ाना है। ऐसे फैशन को बढ़ावा देना हमारा मकसद नहीं है।


Share this news