अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टडंन (Raveena Tandon) की फिल्म ‘मोहरा’ (Mohra) का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Paani) ऑल टाइम हिट है। इस गाने का क्रेज आज भी उतना है जितना कि 28 साल पहले था। आए दिन लोग इस गाने को रिक्रिएट करते हैं। एक बार फिर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ चर्चा में है। दरअसल, तीन लड़कियों ने इस गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग उनके डांस को बार-बार देख रहे हैं।
यूट्यूब चैनल Hattke पर तीन लड़कियों ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ बेहतरीन डांस किया है। वीडियो में लड़कियों का ड्रेसिंग सेंस और उनका कमाल का डांस आपका ध्यान आकर्षित करेगा। लड़कियों के इस डांस को आकांक्षा शेहरावत ने कोरियॉग्राफ किया है।
ये पहला मौका नहीं है जब इन लड़कियों किसी गाने पर डांस किया है, इससे पहले उन्होंने कई अन्य गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। इस गाने पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं।