बाबा श्याम के भजनों की बहेगी रस गंगा
इस वर्ष भोग शोभायात्रा का आयोजन नहीं होगा। फिर भी अगर संस्था का कोई भी सदस्य या कोई श्यामप्रेमी पूर्व की भांति ही वार्षिकोत्सव के अवसर पर बाबा को भोग लगाना चाहते हैं तो वो संस्था द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत 08 अक्टूबर को आयोजन स्थल पर दोपहर 03 बजे तक भोग पहुंचा सकते हैं । भोग हेतु ये सभी से अपील की गई है कि भोग पूर्ण स्वच्छता के साथ बनायें और शुद्धता के साथ ही आयोजन स्थल तक पहुंचायें, पैक करने से पूर्व एक तुलसी पत्र भी थाल में रख देवें ।