Share this news

संवाद प्लस।

कोरोना महामारी के बाद लोगों में बढ़ी आस्था… रुख धार्मिक स्थलों की ओर

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में सबसे ज्यादा यात्री

पर्यटन विभाग के एकत्र किए आंकड़ों से पता चलता है कि धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर अजमेर के पुष्कर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां सर्वाधिक लोग ब्रह्मा मंदिर पहुंचे। इसी तरह सवाई माधोपुर के रणथंभौर गणेश मंदिर, शिवाड़ स्थित द्ववादश ज्योर्तिलिंग और चौथ का बरवाड़ा पहुंच।

बीते 9 महीने में अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, पाली और टोंक ऐसे धार्मिक शहरों के तौर पर उभरे हैं जहां के मंदिरों में दर्शन करने सर्वाधिक लोग पहुंचे हैं। प्रदेश के 14 धार्मिक स्थलों वाले 12 जिलों में 2 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे।

हो रहे धार्मिक सर्किट विकसित, धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं

पर्यटन विभाग की एक सूचना अनुसार राज्य में चार धार्मिक सर्किट विकसित किए जा रहे हैं। जिसके तहत एक शहर से दूसरे शहर के धार्मिक स्थल को जोड़ा जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। इससे तस्वीर साफ हो रही है कि राजस्थान में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

अजमेर, सीकर, चूरू, राजसमंद, सवाई माधोपुर ऐसे शहर रहे जहां प्रदेश के बड़े शहरों के मुकाबले कोरोना का असर अपेक्षाकृत कम रहा। वहीं इन शहरों तक पहुंचने के लिए परिवहन के साधन भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध थे।

इन जिलों के मंदिरों में पहुंचे लाखों यात्री

अजमेर – पुष्कर
सीकर – खाटू श्यामजी
सवाई माधोपुर- गणेश मंदिर
सवाई माधोपुर- शिवाड
सवाई माधोपुर- चौथ का बरवाड़ा
पाली – रणकपुरः
चूरू- सालासर हनुमान मंदिर
करौली- कैलादेवी:
डूंगरपुर – बेणेश्वर मेला:
टोंक- डिग्गी कल्याणजी:
राजसमंद- नाथद्वारा : जैसलमेर- रामदेवरा : करौली- महावीरजी


Share this news