Share this news

संवाद प्लस।

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र को जहां एक वर्ग ने काफी पसंद किया है, वहीं कुछ लोगों ने फिल्म के कंटेंट और खासकर आलिया भट्ट के किरदार को लेकर निशाना बनाया है। लोगों का मानना है कि फिल्म में आलिया का किरदार मजबूत नहीं था। लिहाजा, फिल्म को मिल रही निगेटिव कमेंट्स पर बात करते हुए हाल ही में आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया है। आलिया भट्ट ने कहा, “हमारे पास बस एक जिंदगी है और इसमें दो ऑप्शन हैं.. या तो हम पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें या फिर निगेटिव पर करें। और हाल ही में जब भी कोई निगेटिव सवाल करता है, हम सब यही कहते हैं कि हमारा दिमाग उधर जा ही नहीं रहा था।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “क्रिटिसिज्म, रिव्यू, ओपिनियन, फीडबैक करना ऑडियंस का अधिकार है। हमारी बस यही उम्मीद रहती है कि जो पॉजिटिव पक्ष है, वो ज्यादा हो और निगेटिव कम हो। और फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि पॉजिटिव ही ज्यादा है वर्ना जो बॉक्स ऑफिस पर आग लगाई है, वो होता नहीं..”

बीते दिन एक इंटरव्यू के दौरान अयान मुखर्जी ने भी इस बारे में बात की थी और कहा, “आलिया की अविश्वसनीय अभिनय क्षमता से लोग वाकिफ हैं और उसकी बहुत सराहना भी करते हैं। फिलहाल मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे अब भी लगता है कि फिल्म में इस सकारात्मक, खुशमिजाज लड़की की भूमिका निभाने के लिए उन्हें काफी स्वीकार्यता मिलेगी। लेकिन, मैंने इस बात को नोट किया है.. पार्ट टू में हम आलिया के किरदार और मजबूत बनाएंगे..”


Share this news