Share this news

संवाद प्लस।

भगवान अग्रसेन की 5148वीं जयंती पर श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर ने आज पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सुबह 9 बजे समारोह का ध्वजारोहण हुआ। 9.30 बजे पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। विधायक कालीचरण सराफ ने अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना की।

गुरुवार शाम को समाज बंधुओं की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा एक डोली, एक बग्गी, 5 विंटेज कार के अलावा अग्रसेन महाराज पर आधारित 18 राजकुमारों की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं।

अग्रवाल समाज समिति के चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया- महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसके लिए आयोजन समिति का गठन किया है। महोत्सव के आखिरी दिन 7 अक्टूबर बिरला ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया है।


Share this news