Share this news

सीकर जिले के धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी-सालासर मार्ग के लोकेशन सर्वे के आदेश जारी, भाजपा सांसद सुमेधानंदन ने PM मोदी और रेल मंत्री का जाता आभार

संवाद प्लस।
सीकर से भाजपा सांसद सुमित्रानंदन सरस्वती ने कहा कि सीकर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को रेल यातायात से जोड़ने के लिए वर्षों से प्रयासरत था, इस क्रम में अब खाटू-सालासर मार्ग के लोकेशन सर्वे का आदेश गुरुवार को जारी कर दिए गए। उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत हो गया है और इसका काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
पिछले कई वर्षों से यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात की मांग देखी गई है। इसके लिए विभिन्न संगठनों ने कई बार ज्ञापन भी दिए है। अब जब लोकेशन सर्वे के आदेश हुए है तो यात्रियों व ग्राम वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

सीकर से भाजपा सांसद सुमित्रानंदन सरस्वती ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।


Share this news