Share this news

संवाद प्लस।

1 दिसंबर 2023 को एमजीपीएस ने अपना रंगारंग वार्षिकोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया । इस उत्सव का विषय ”सृजन- धरा से नक्षत्र तक ” रखा गया। सृजन का मूलाधार नारी है और नारी के योगदान के बिना सृजन असंभव है ।इसी भाव को आधार बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय श्री चेतन कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि महोदय श्री पवन अरोड़ा का इसीएमएस चेयरमैन श्री केदारमल भाला ,वाइस चेयरमैन श्री बजरंग लाल बाहेती , महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी, मानद सचिव घनश्याम कचोलिया ,कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार शारदा ,भवन मंत्री श्री आशीष जाखोटिया ,महामंत्री समाज श्री मनोज मूंदड़ा ,समाज के प्रबुद्ध जन, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता वशिष्ठ ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर, माला,पटका और साफा पहनाकर स्वागत किया ।अपने स्वागत उद्बोधन में इसीएमएस के चेयरमैन श्री केदारमल भाला ने विद्यालय को जीवन की आधारशिला बताते हुए इस समय का पूर्ण उपयोग करने की छात्राओं को सलाह दी। महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन जी बिहाणी ने इसीएमएस के उद्देश्य के विषय में बताया और भविष्य के कार्यों की रूपरेखा से सभी को अवगत करवाया। मानद सचिव श्री घनश्याम जी कचोलिया ने विद्यालय की छात्राओं के उत्साह, उमंग व अथक परिश्रम की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए कहा कि एमजीपीएस की छात्राएँ शैक्षणिक व सहशैक्षणिक हर क्षेत्र में अपने सफलता का परचम लहरा कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोदय ने माहेश्वरी समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथिगण ने वार्षिक पत्रिका ”अपेक्षा ” का विमोचन किया और वार्षिक पारितोषिक वितरण कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की मुख्य छात्रा ने सभी आगुन्तक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।


Share this news