Share this news


इस साल अगस्त के महीने में 3 खगोलीय घटनाएं घटने वाली है,कहने का मतलब है ,बेहद खास होने जा रहा है ये महीना। दरअसल दो सुपरमून नजर आने वाले हैं।

अगस्त में घटने वाली है 3 खगोलीय घटनाएं


30 अगस्त को होगा ब्लूमून
जहां इस महीने की शुरुआत बेहद खास होने वाली है वहीं इसका अंत भी काफी खास होने जा रहा है। 30 अगस्त को ब्लूमून होगा। ब्लू मून किसी भी महीने के दूसरे पूर्णिमा को नजर आता है। इस बार अगस्त में दो पूर्णिमा आने वाला है। इस वजह से दूसरे पूर्णिमा को सुपर ब्लूमून नजर आएगा। पिछले साल 22 अगस्त को ब्लूमून देखा गया था।

18 अगस्त को नहीं दिखेगी छाया
इसी महीने 18 अगस्त को जीरो शैडो डे भी होगा। ये तब होता है जब सूर्य धरती के ठीक ऊपर आ जाता है। यही कारण है कि इस दिन सूर्य की रोशनी में भी कोई छाया नहीं बनती है।

27 अगस्त को देख सकेंगे शनि ग्रह और शनि रिंग


27 अगस्त को आप अपनी आंखों से शनि ग्रह और शनि रिंग देख सकेंगे। दरअसल, 27 अगस्त को शनि ग्रह पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक और सूर्य के ठीक उल्टा रहने वाला है। ऐसा कई वर्षों के बाद होने जा रहा है जब लोग अपनी आंखों से शनि ग्रह और शनि रिंग देख पाएंगे।


Share this news