Share this news


संवाद प्लस।
51 दिवसीय पद यात्रा करके संजय मित्तल श्याम प्रेमियों के हुजूम के साथ आज खाटू पहुंचेंगे। रींगस से खाटू पहुंचने पर हजारों श्याम भक्त भी संजय मित्तल के साथ इस यात्रा की पुर्णाहुति के साक्षी बनेगें व साथ होंगे। यात्रा में चल रहे एक प्रेमी ने बताया कि संजय मित्तल बाबा श्याम के दर्शनों हेतु किसी तरह का VIP ट्रीटमेंट नहीं लेंगे आम जन की तरह ही मंदिर दर्शन करेंगे। इस यात्रा पर कुछ श्याम प्रेमियों का कहना है कि संजय मित्तल एक नहीं दो पद यात्रा करने के बाद पहले ऐसे भजन गायक बन गए है जिन्होंने श्याम जगत में इतिहास रच दिया।


आज इस बात से तो ना नहीं किया जा सकता कि श्याम जगत में भाव पूर्ण भजनों को सुनने वाले फैन्स फॉलोवर जितने संजय मित्तल के है और किसी के नहीं है। इस क्रम में संजय मित्तल आज पहले पायदान पर है। हालांकि संजय मित्तल की इस पद यात्रा को लेकर बंद कमरे में काफी सवाल भी उठ रहे है।


Share this news