संवाद प्लस।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भी ड्रेस कोड की अनिवार्यता संबंधित पोस्टर चस्पा होने शुरू हो गए हैं। शामली में श्रद्धालुओं के लिए नया नियम लागू किया गया है।
महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में ड्रेस लागू करने की हलचल शुरू हो गई है। शामली के हनुमान मंदिर में नया नियम लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को अमर्यादित कपड़ने पहनकर मंदिर आने की मनाही हो गई है। ड्रेस कोड की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने के लिए मंदिर परिसर में पोस्टर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि मर्यादित कपड़ों के साथ ही मंदिर में प्रवेश करें। अमर्यादित कपड़े, हाफ पैंट, बर्मुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस में आने पर बाहर से दर्शन करने को कहा गया है। श्री मंदिर हनुमान टीला, हनुमान धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की सहमित से पोस्टर लगाया गया है।
हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का विशेष केंद्र है।हजारों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते हैं।राजनैतिक हस्तियां और दूर-दराज के राज्यों से भी लोग दर्शन करने आते हैं। मंदिर को भगवान हनुमान का सिद्ध पीठ भी कहा जाता है। मान्यता है कि महाभारत युद्ध की तैयारियों के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने बरनी के पेड़ों के नीचे विश्राम करते हुए विचार विमर्श किया था। अब मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है।
जानिए कहां लागू किया गया नया नियम
बता दें कि महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भी ड्रेस कोड की अनिवार्यता संबंधित पोस्टर चस्पा होने शुरू हो गए हैं। शामली के हनुमान मंदिर में भी हाफ पैंट, जींस, शॉर्ट ड्रेस पहने महिलाओं, युवतियों और पुरुषों को प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया गया। हनुमान टीला के मशहूर मंदिर को हनुमान धाम भी कहा जाता है।