Share this news

संवाद प्लस।

मालपुरा से डिग्गी जाने वाले वाया पीनणी रोड जो कि धार्मिक नगरी श्री डिग्गी कल्याण जी के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए वह जयपुर से टोंक जाने वाले गाड़ी वालों के लिए सीधा रास्ता है पर इस समय चार पहिया वाहन का चलना तो मुश्किल है ही दो पहिया वाहन भी सही से नहीं चल पाते हैं।आये दिन एक्सीडेंट होते हैं ।ऐसा लगता है पीडब्ल्यूडी वाले इसे सही नहीं करना चाहते क्योंकि दूसरे रोड पर टोल टैक्स है या फिर पीडब्ल्यूडी में बजट नहीं है । चार पहिया वाहन तो इस रोड पर नीचे से 8 8 इंच की गड्ढों से गुजरते हैं पिछली बारिश में टूटी रोड वापस बारिश आने वाली है फिर भी सही नहीं हो रही है,इसका क्या कारण है ? इस बात को लेकर ग्रामवासियों व यात्रीयों में बड़ा रोष देखा जा रहा है।

(मंदिर ट्रस्टी गिरिराज शर्मा डिग्गी द्वारा प्राप्त जानकारी)


Share this news