तारीख की सूचना जल्द ही होगी आपके मोबाइल पर
संवाद प्लस।
श्याम प्रेमियों को था जिस घड़ी का इंतजार की कब खुलेंगे बाबा श्याम के दर्शन तो अब वो पल आ गया जब आपके मोबाइल पर आदेश के साथ तारीख का होगा उल्लेख,इस बाबत प्रशासनिक व मंदिर प्रबंधन द्वारा अंतिम निर्णय ले लिया गया है जिसकी अधिकृत सूचना आपके मोबाइल पर होगी सूत्रों की मानें तो ये तारीख 5-7-9 फरवरी के आसपास हो सकती है। एक सच्चाई ये भी है कि तब तक फाल्गुन माह लग चुका होगा। मेले की भीड़ के साथ साथ भक्तों की 2 माह की एकादशी दर्शन की भीड़ को भी संभालना होगा। मेरा अनुभव कहता है इस कार्य हेतु बड़ी मात्रा में पुलिस व्यवस्था के साथ साथ मंदिर गार्ड व स्वयं सेवकों की आवश्यकता होगी। जिन्हें प्राथमिकता देते हुए सजग रहने की आवश्यकता है।