Share this news

तारीख की सूचना जल्द ही होगी आपके मोबाइल पर

संवाद प्लस।

श्याम प्रेमियों को था जिस घड़ी का इंतजार की कब खुलेंगे बाबा श्याम के दर्शन तो अब वो पल आ गया जब आपके मोबाइल पर आदेश के साथ तारीख का होगा उल्लेख,इस बाबत प्रशासनिक व मंदिर प्रबंधन द्वारा अंतिम निर्णय ले लिया गया है जिसकी अधिकृत सूचना आपके मोबाइल पर होगी सूत्रों की मानें तो ये तारीख 5-7-9 फरवरी के आसपास हो सकती है। एक सच्चाई ये भी है कि तब तक फाल्गुन माह लग चुका होगा। मेले की भीड़ के साथ साथ भक्तों की 2 माह की एकादशी दर्शन की भीड़ को भी संभालना होगा। मेरा अनुभव कहता है इस कार्य हेतु बड़ी मात्रा में पुलिस व्यवस्था के साथ साथ मंदिर गार्ड व स्वयं सेवकों की आवश्यकता होगी। जिन्हें प्राथमिकता देते हुए सजग रहने की आवश्यकता है।


Share this news