Share this news

संवाद प्लस।
कांच से निहारेंगे भक्तों को बाबा श्याम! मंदिर दर्शन हेतु नई पहल

यदि इस चर्चा को सही मानें तो अब बाबा के लिए नया भजन आने वाला है…
“तुम उस पार हम इस पार बीच में शीशे की दीवार”
जी हां खाटू श्याम जी मंदिर विस्तार के साथ अब बाबा श्याम के दर्शन कांच की दीवार के साथ करने पड़ सकते है! इस हेतु गर्भ गृह के सामने 8 बाई 10 का कांच लगाया जा रहा है।
इस विषय पर कई तर्क भी दिए जा रहे है।
यात्रियों में से कुछ का कहना है ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है तो ये जायज भी है और मंदिर प्रबंधन का अधिकार भी।

यहां ये भी समझना जरूरी है कि आजकल कुछ यात्री बाबा को गुलाब व नारियल फेंक कर अर्पित करने लगे है जिससे कभी भी कोई बड़ी हानि हो सकती है,अतः ऐसा किया जाना सार्थक भी लगता है। हालांकि भक्त इस व्यवस्था को किस रूप में( सकारात्मक या नकारात्मक) लेंगे ये तो दर्शन खुलने के बाद ही पता चलेगा।
फिर भी राजस्थान का एक मात्र ये ऐसा मंदिर होगा जहां भगवान और भक्त के बीच कांच की दीवार होगी!
जानकारों के अनुसार ये व्यवस्था अस्थाई रूप से की जा रही है क्योंकि मंदिर विस्तार का कार्य प्रगति पर है जो लंबे समय तक चलने का अनुमान है ऐसे में कुछ सुरक्षात्मक कारणो से ऐसा किया जाना समय की मांग है।

एक तर्क ये भी दिया जा रहा है कि फाल्गुन मेले के बाद होली पर भी बाबा श्याम के पर्दे से ही दर्शन कराए जाते है। ऐसे में यदि ये खबर सही भी हो तो मंदिर के विस्तार कार्य हेतु इस विषय को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।


Share this news