Share this news


खाटू श्याम जी। ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग
संवाद प्लस
मंदिर विस्तार के नाम पर बंद खाटू श्याम जी का मंदिर अब तक मंगल है,बार बार में विभिन्न माध्यमो से मंदिर के खुलने की तारीख सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती रहती है।
ऐसी खबरों से भक्त उत्साहित हो जाते है लेकिन फिर किसी नए समाचार या तारीख से मायूस भी हो जाते है।
अब ऐसा लगने लगा है कि विस्तार के काम का नियंत्रण करने वाले प्रशासन को भी वास्तव में ये पता नहीं है कि मंदिर कब खोला जा सकता है या ये कार्य जो इतना फैल गया है उसे कैसे समेटा जाए!
हालाकि भक्तों की सुरक्षा को लेकर जो भी कार्य किये जा रहे है वो तारीफे काबिल ही कहे जाएंगे।
कुछ जानकार लोगों का मानना है कि मंदिर खुलने में अब भी,आज से,लगभग 15 दिन का समय तो और लगेगा ही! इस क्रम में ये तारीख 14 जनवरी से आगे भी बढ़ सकती है!
मंदिर प्रबंधन की ओर से जो कार्य किये जाने थे उनमें कुछ पेंच वर्क ही शेष है जिन्हें 14 जनवरी से पहले पूर्ण कर भी लिया जाएगा। लेकिन प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्य जैसे सड़क/सीवरेज/लाइट आदि के कार्य में जब तक तीव्रता नहीं आएगी तब तक ऐसा लगता है मंदिर खुलने की तारीखें ही आएंगी,भक्त खाटू नहीं आ पाएंगे!

खाटू में बनी नई CC रोड़ से उठ रहे है मिट्टी के गुबार,आमजन हो रहे है परेशान।
देखिये खाटू में आज की वास्तविक तस्वीर

होटल धन्ना भगत रोड़ के दोनों ओर पड़े मिट्टी व पत्थर के ढेर।
दाता रामगढ़ रोड़ से आलोदा तिराहा के कार्य की तस्वीर।
खाटू मंडा रोड़ का हाल।

Share this news