Share this news

संवाद प्लस।

जन जन की आस्था के केन्द्र और धर्म नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में समाप्त होने वाले और आने वाले नये वर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर व 1 जनवरी को उमडने वाली श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए नया दर्शन प्लान बनाया गया है।

मंदिर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारी व प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्रद्वालु गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद महाकाल महालोक होते हुए बाहर आएंगे।

गर्भगृह में प्रवेश बंद, पांच जनवरी तक यही व्यवस्था

प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार शनिवार से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सभी श्रेणी के भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं। यह व्यवस्था पांच जनवरी तक यथावत रहेगी।

अब आनलाइन भी मिलेगा शीघ्र दर्शन का टिकट

भगवान महाकाल के शीघ्र दर्शन करने के लिए मंदिर समिति ने देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रखी है। श्रद्धालु मंदिर के काउंटरों से टिकट खरीदकर भगवान महाकाल के सुविधा पूर्वक शीघ्र दर्शन कर रहे हैं। भीड़ वाले दिनों में काउंटरों पर लंबी कतार रहती है, ऐसे में दर्शनार्थियों को टिकट खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। भक्तों की इस परेशानी को देखते हुए समिति ने आनलाइन शीघ्र दर्शन टिकट खरीदने की सुविधा शुरू कर दी है।
श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट पर जाकर शीघ्र दर्शन टिकट के आप्शन पर क्लिक करें तथा यूपीआइ से 250 रुपये चुकाकर आनलाइन शीघ्र दर्शन टिकट प्राप्त कर सकते ।


Share this news