Share this news

श्याम प्रेमियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार !

संवाद प्लस।
खाटू श्याम जी ,राजस्थान का एक मात्र देवस्थान ऐसा है जिसे दर्शन सुविधा विस्तार हेतु इतने लंबे समय तक बंद किया गया है। 13 नवम्बर 2022 को बाबा के पट अगले आदेश तक बंद कर दिए गए थे…बाबा श्याम के प्रेमी इतंजार करते करते अगले आदेश से…अगले साल में जरूर पहुंच गए लेकिन बाबा के दीदार अब तक नहीं कर पाए !
एक तरफ कार्य प्रगति पर है तो वहीं दूसरी ओर भगतों का धैर्य अब टूटता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार मंदिर को खुलने में अभी 15 से 20 दिन और लग सकते है।
ये भी माना जा रहा है कि गोपीनाथ जी मंदिर व बाला जी के मंदिर को स्थानांतरित किया जाना भी प्रस्तावित है जिसका मुहर्त बंसन्त पंचमी प्रस्तावित है ऐसे में विद्वानों का मानना है कि तीनों मंदिर एक साथ ही दर्शनार्थ खोलना हर तरह से ठीक रहेगा। इस संदर्भ में संवाद प्लस टीम की ग्राउंड रिपोर्ट भी यही कहती है कि मंदिर प्रबंधन सीकर प्रशासन व नगरपालिका के अधीन जो जो भी कार्य शेष है,उन्हें पूरा करने में 20 से अधिक दिन लग ही जायेंगे।ऐसे में बंसन्त पंचमी तक ही मंदिर खुलने की संभावना है। इससे पहले संवाद प्लस टीम ने ही 23 दिसम्बर के बाद मंदिर खुलजाने की प्रस्तावित तारीख का समाचार प्रसारित किया था। लेकिन मंदिर खुलने की अब तक कोई भी अधिकृत सूचना नहीं आई है। ऐसे में हमने कुछ जिम्मेदार लोगो से बात ओर कुछ वास्तविक तथ्य खोजे…बताया ये गया मंदिर नहीं खुलने के


ये है कुछ कारण
¶ श्याम बगीची/लाला मांगेराम धर्मशाला 40 फिट रोड पर कार्य की धीमी गति।
¶ कुछ लोगों द्वारा स्टे लिया जाना।
¶ मेला ग्राउंड के अंतिम छोर तक डोम्ब का कार्य प्रगति पर।
¶ मंदिर निकासी मार्ग पर(कानपुर वाली धर्मशाला को लेकर)फसता पेंच!
¶ मंडा रोड़ पर कार्य प्रगति पर।
¶ मंदिर कमेटी/प्रशासन व पालिका में शीघ्र कार्य सम्पन्न हेतु आपसी सामंजस्य का अभाव(उदाहरणार्थ-खाटू के अंदर भी कई सकडे मार्गों को खोद कर जस का तस छोड़ देना)
¶ मंदिर प्रांगण में भी कुछ पेच वर्क का कार्य प्रगति पर है जिसे पूरा करने में अभी कुछ वक्त और लगेगा।

ये है संभावित तिथियां
मंदिर 2023 में 14 जनवरी के बाद बंसन्त पंचमी तक ही खुलने की है संभावना !


Share this news